तो नीचे की ट्रिक को आप अच्छे से रट लीजिये इसका Expalanation प्रत्येक राज्य के लिये अलग अलग दिया हुआ है !
GK Shortcut Tricks – बुका पीर जो बनी जमूरे , शिरोब हिमाचल , उत्तरी मालिनी , सी जैन , अरुणा यदि बो
जम्मू – कश्मीर के प्रमुख दर्रे
GK Shortcut Tricks
बुका पीर जो बनी जमूरे
Explanation
बु – बुर्जिल दर्रा ( बुर्जिल दर्रा श्रीनगर से गिलगित को जोडती है ! जो भारत को मध्य एशिया से जोडता है ! )
का – काराकोरम दर्रा ( लद्दाख क्षेत्र में स्थित काराकोरम दर्रा भारत का सबसे ऊँचा दर्रा 5624 मीटर है , यहाँ से चीन को जाने वाली एक सड़क बनाई गयी है ! )
पीर – पीरपंजाल दर्रा
जो – जोजिला दर्रा ( श्रीनगर से लेह जाने का मार्ग गुजरता है ! )
बनी – बनिहाल दर्रा (बनिहाल दर्रे से जम्मू से श्रीनगर जाने का मार्ग गुजरता है , जवाहर सुरंग इसी में स्थित है ! )
जमूरे – जम्मू – कश्मीर में स्थित
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे
GK Shortcut Tricks
शिरोब हिमाचल
Explanation
शि – शिपकी ला दर्रा ( शिमला को तिब्बत से जोडता है ! )
रो – रोहतांग दर्रा
ब – बडालाचा दर्रा
हिमाचल – हिमाचल प्रदेश में स्थित
उत्तराखंड के प्रमुख दर्रे
GK Shortcut Tricks
उत्तरी मालिनी
Explanation
उत्तरी – उत्तराखंड में स्थित
मा – माना दर्रा ( माना दर्रे से होकर तीर्थयात्री मानसरोवर झील के दर्शन हेतु जाते हैं ! )
लि – लिपुलेख दर्रा
नी – नीति दर्रा
सिक्किम के प्रमुख दर्रे
GK Shortcut Tricks
सी जैन
Explanation
सी – सिक्किम में स्थित
जै – जैलेप ला दर्रा
न – नाथू ला दर्रा
अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे
GK Shortcut Tricks
अरुणा यदिबो
Explanation
अरुणा -अरुणाचल प्रदेश में स्थित
य – यांग्दाप दर्रा ( ब्रम्हपुत्र नदी इसी दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है , यहां से चीन जाने के लिये मार्ग है ! )
दि – दिफ़ू दर्रा ( यह भारत को म्यांमार से जोडता है )
बो – बोमडिला दर्रा ( यह दर्रा अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ता है )
Note –
- तुजु दर्रा – मणिपुर में स्थित है !
- गोरानघाट दर्रा राज्स्थान की अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित है !
- खैबर दर्रा पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच स्थित है !
- आर्य खैबर दर्रे से होकर भारत में आए थे !
दक्षिण भारत के प्रमुख दर्रे ( Passes of South India )
दोस्तो दक्षिण भारत में बस 3 ही दर्रे महत्वपूर्ण हैं जोकि आपको याद रखने हैं ! इसकी ट्रिक हम आपको नीचे दे रहे हैं जो कि क्रमश: ऊपर से नीचे हैं !
GK Shortcut Tricks
थाली में भोजन परोस
Explanation
थाली – थालघाट ( महाराष्ट्र )
- मुंबई से नासिक को जोडता है ! ( Trick -मुन्ना ( मुंबई से नासिक ) खाये थाली ( थालघाट ) में )
- यह पश्चिमी घाट में स्थित है ! NH – 3 इसी से होकर गुजरता है !
भोजन – भोरघाट ( महाराष्ट्र )
- मुंबई से पुणे को जोडता है ! ( Trick – मुंबई से पूना जाने में भोर ( सुबह ) हो गई )
- यह पश्चिमी घाट में स्थित है ! NH – 9 इसी से होकर गुजरता है !
परोस – पालघाट ( केरल )
- कोयंबटूर से कोचीन को जोडता है ( Trick – कोकोपाल )
- नीलगिरि की पहाडी में स्थित है !
Comments
Post a Comment
कमेंट कर सकते है, रिप्लाई जरूर मिलेगा