29 December 2020 Current Affairs महाराष्ट्र ने जोहर स्टोबेरी को दिया मिनी महाबलेश्वर का टैग ! महाराष्ट्र राज्य के आदिवासी क्षेत्रों जोहर और मोखदा मे स्टोरी की खेती के लिए मिनी महाबलेश्वर का टाइम हासिल किया । राज्य के किसानों ने अब धान, रागी बाजरा पैदा करने की खेती को छोड़कर अब स्टोबेरी की खेती करना शुरू कर दिया है । किसानों ने राज्य के प्रसिद्ध हिल स्टेशन महाबलेश्वर में उगाना शुरू किया गया है जिसके लिए टैग प्रदान किया गया है । वर्ष 2026 तक अमेरिका बनायेगा चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर ! संयुक्त राज्य अमेरिका ने वर्ष 2026 के अंत तक के चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की घोषणा की । वर्ष 2021 की शुरुआत में अमेरिकी ऊर्जा विभाग नासा के सहयोग से इसका डिजाइन पारित किया जाएगा । नासा का इसके पीछे मुख्य उद्देश्य उड़ान हार्डवेयर प्रणाली स्थापित करना और 2026 के अंत तक के चंद्र लैंडर के साथ एकीकरण के लिए तैयार करना है । शाइन सोनी ने जीता मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020 का खिताब ! मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020 के खिताब से शाइन सोनी सम्मानित किया गया ।...