29 December 2020 Current Affairs
महाराष्ट्र ने जोहर स्टोबेरी को दिया मिनी महाबलेश्वर का टैग !
महाराष्ट्र राज्य के आदिवासी क्षेत्रों जोहर और मोखदा मे स्टोरी की खेती के लिए मिनी महाबलेश्वर का टाइम हासिल किया ।
राज्य के किसानों ने अब धान, रागी बाजरा पैदा करने की खेती को छोड़कर अब स्टोबेरी की खेती करना शुरू कर दिया है ।
किसानों ने राज्य के प्रसिद्ध हिल स्टेशन महाबलेश्वर में उगाना शुरू किया गया है जिसके लिए टैग प्रदान किया गया है ।
वर्ष 2026 तक अमेरिका बनायेगा चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर !
संयुक्त राज्य अमेरिका ने वर्ष 2026 के अंत तक के चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की घोषणा की ।
वर्ष 2021 की शुरुआत में अमेरिकी ऊर्जा विभाग नासा के सहयोग से इसका डिजाइन पारित किया जाएगा ।
नासा का इसके पीछे मुख्य उद्देश्य उड़ान हार्डवेयर प्रणाली स्थापित करना और 2026 के अंत तक के चंद्र लैंडर के साथ एकीकरण के लिए तैयार करना है ।
शाइन सोनी ने जीता मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020 का खिताब !
मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020 के खिताब से शाइन सोनी सम्मानित किया गया ।
शाइन सोनी का जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था जिन्होंने फिसकल ट्रांसफॉरमेशन कराकर लड़की का रूप हासिल किया ।
वह पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर है जोकि दिल्ली शहर की रहने वाली है ।
फरीदाबाद पुलिस ने शुरू किया "पुलिस की पाठशाला" नामक कार्यक्रम !
फरीदाबाद शहर की पुलिस ने युवाओं को अपराध के रास्ते से बचाने नशा छोड़ने एवं क्रोध से बचने के उद्देश्य से "पुलिस की पाठशाला" नामक कार्यक्रम की शुरुआत की ।
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने शहर को अपराध मुक्त बनाने एवं युवाओं को सशक्त कराने के लक्ष्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की है ।
राज्य के कैरियर काउंसिल ने युवाओं को रोजगार के रस्ते बताएं और जरूरत पड़ने पर उन्हें ट्रेनिंग भी दिलवाने का आश्वासन दिया ।
नीतल नांरग बनी भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ की पहली महिला अध्यक्ष !
नीतल नांरग भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी ।
महासंघ के स्वर्ण जयंती के अवसर पर नारंग को भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
इससे पहले भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ के उपाध्यक्ष के रूप मे कार्यरत थी । नीतल नांरग भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ के वर्तमान अध्यक्ष राणा गुरमीत सिह सोढी की जगह की जगह नियुक्त किया गया है ।
रजत दत्ता बने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के महानिदेशक !
सर्जन वाईस एड. रजत दत्ता को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
सर्जन वाईस एड. रजत दत्ता 1 जनवरी 2021 को कार्यालय ग्रहण करेंगे । जिनका कार्यकाल 23 महीनों का होगा ।
सर्जन वाइस एडमिरल रजत दत्ता सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के पूर्व छात्र हैं और 1982 में एमबीबीएस पूरा करने के बाद 27 दिसंबर 1982 को एएमसी में नियुक्त हुए।
बिहार राज्य ने दिया 103 नई नगर पंचायतों के प्रस्ताव को मंजूरी !
बिहार राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार केबिनेट ने राज्य में 103 नई नगर पंचायत एवं आठ नए नगर परिषद बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी ।
इसी के साथ बिहार कैबिनेट ने 12 नगर निकायों के विस्तारीकरण और पांच नगर परिषद को नगर निगम के रूप में अपग्रेडेशन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी ।
बिहार राज्य की राजधानी का क्या नाम है = पटना
बिहार राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है = नीतीश कुमार
बिहार राज्य के वर्तमान गवर्नर कौन है = फागू चौहान
महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल के बीच शुरू की 100वीं किसान रेल !
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक 100वीं किसान सेल को हरी झंडी दिखाई ।
वर्ष 2020 में 7 अगस्त को देवलाली से दानापुर तक पहले किसान रेल की शुरुआत की गई थी जिसे फिर मुजफ्फरपुर तक बढ़ा दिया गया था ।
इस मल्टी कमोडिटी ट्रेन सेवा में फूलगोभी, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, ड्रमस्टिक, मिर्च, प्याज जैसी सब्जियों के साथ-साथ अंगूर, संतरा, अनार, केला और कस्टर्ड सेब जैसे फल थे।
राजस्थान ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस उधार में 6वें स्थान पर !
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी "इज ऑफ डूइंग बिजनेस" रिपोर्टइज ऑफ डूइंग बिजनेस" रिपोर्ट में सुधार करने के मामले मे राजस्थान देश का छठा राज्य बना ।
इज ऑफ डूइंग बिजनेस" रिपोर्ट मे 25 राज्यों की सूची में आंध्र प्रदेश कर्नाटक मध्य प्रदेश तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य रहे ।
इसी के साथ राजस्थान ओपन मार्केट उधार के माध्यम से 2731 करोड रुपए के अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के योग्य भी बना
Comments
Post a Comment
कमेंट कर सकते है, रिप्लाई जरूर मिलेगा