Skip to main content

Current affairs 30 dec.2020

 

29 December 2020 Current Affairs

29 December 2020 Current Affairs

महाराष्ट्र ने जोहर स्टोबेरी को दिया मिनी महाबलेश्वर का टैग !

महाराष्ट्र राज्य के आदिवासी क्षेत्रों जोहर और मोखदा मे स्टोरी की खेती के लिए मिनी महाबलेश्वर का टाइम हासिल किया । 

राज्य के किसानों ने अब धान, रागी बाजरा पैदा करने की खेती को छोड़कर अब स्टोबेरी की खेती करना शुरू कर दिया है । 

किसानों ने राज्य के प्रसिद्ध हिल स्टेशन महाबलेश्वर में उगाना शुरू किया गया है जिसके लिए टैग प्रदान किया गया है । 

29 December 2020 Current Affairs

वर्ष 2026 तक अमेरिका बनायेगा चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर !

संयुक्त राज्य अमेरिका ने वर्ष 2026 के अंत तक के चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की घोषणा की । 

वर्ष 2021 की शुरुआत में अमेरिकी ऊर्जा विभाग नासा के सहयोग से इसका डिजाइन पारित किया जाएगा । 

नासा का इसके पीछे मुख्य उद्देश्य उड़ान हार्डवेयर प्रणाली स्थापित करना और 2026 के अंत तक के चंद्र लैंडर के साथ एकीकरण के लिए तैयार करना है ।

29 December 2020 Current Affairs

शाइन सोनी ने जीता मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020 का खिताब !

मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020 के खिताब से शाइन सोनी सम्मानित किया गया । 

शाइन सोनी का जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था जिन्होंने फिसकल ट्रांसफॉरमेशन कराकर लड़की का रूप हासिल किया । 

वह पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर है जोकि दिल्ली शहर की रहने वाली है । 

29 December 2020 Current Affairs

फरीदाबाद पुलिस ने शुरू किया "पुलिस की पाठशाला" नामक कार्यक्रम !

 फरीदाबाद शहर की पुलिस ने युवाओं को अपराध के रास्ते से बचाने नशा छोड़ने एवं क्रोध से बचने के उद्देश्य से "पुलिस की पाठशाला" नामक कार्यक्रम की शुरुआत की । 

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने शहर को अपराध मुक्त बनाने एवं युवाओं को सशक्त कराने के लक्ष्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की है । 

राज्य के कैरियर काउंसिल ने युवाओं को रोजगार के रस्ते बताएं और जरूरत पड़ने पर उन्हें ट्रेनिंग भी दिलवाने का आश्वासन दिया  ।

29 December 2020 Current Affairs

नीतल नांरग बनी भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ की पहली महिला अध्यक्ष !

नीतल नांरग भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी । 

महासंघ के स्वर्ण जयंती के अवसर पर नारंग को भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । 

इससे पहले भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ के उपाध्यक्ष के रूप मे कार्यरत थी । नीतल नांरग भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ के वर्तमान अध्यक्ष राणा गुरमीत सिह सोढी की जगह की जगह नियुक्त किया गया है । 

29 December 2020 Current Affairs

रजत दत्ता बने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के महानिदेशक !

सर्जन वाईस एड. रजत दत्ता को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है । 

सर्जन वाईस एड. रजत दत्ता 1 जनवरी 2021 को कार्यालय ग्रहण करेंगे । जिनका कार्यकाल 23 महीनों का होगा । 

सर्जन वाइस एडमिरल रजत दत्ता सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के पूर्व छात्र हैं और 1982 में एमबीबीएस पूरा करने के बाद 27 दिसंबर 1982 को एएमसी में नियुक्त हुए। 

29 December 2020 Current Affairs

बिहार राज्य ने दिया 103 नई नगर पंचायतों के प्रस्ताव को मंजूरी !

 बिहार राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार केबिनेट ने राज्य में 103 नई नगर पंचायत एवं आठ नए नगर परिषद बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी । 

इसी के साथ बिहार कैबिनेट ने 12 नगर निकायों के विस्तारीकरण और पांच नगर परिषद को नगर निगम के रूप में अपग्रेडेशन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी ।

बिहार राज्य की राजधानी का क्या नाम है = पटना 
बिहार राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है = नीतीश कुमार 
बिहार राज्य के वर्तमान गवर्नर कौन है = फागू चौहान 

29 December 2020 Current Affairs

महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल के बीच शुरू की 100वीं किसान रेल !

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक 100वीं किसान सेल को हरी झंडी दिखाई । 

वर्ष 2020 में 7 अगस्त को देवलाली से दानापुर तक पहले किसान रेल की शुरुआत की गई थी जिसे फिर मुजफ्फरपुर तक बढ़ा दिया गया था । 

इस मल्टी कमोडिटी ट्रेन सेवा में फूलगोभी, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, ड्रमस्टिक, मिर्च, प्याज जैसी सब्जियों के साथ-साथ अंगूर, संतरा, अनार, केला और कस्टर्ड सेब जैसे फल थे। 

29 December 2020 Current Affairs

राजस्थान ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस उधार में 6वें स्थान पर !

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी "इज ऑफ डूइंग बिजनेस" रिपोर्टइज ऑफ डूइंग बिजनेस" रिपोर्ट में सुधार करने के मामले मे राजस्थान देश का छठा राज्य बना । 

इज ऑफ डूइंग बिजनेस" रिपोर्ट मे 25 राज्यों की सूची में आंध्र प्रदेश कर्नाटक मध्य प्रदेश तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य रहे । 

इसी के साथ राजस्थान ओपन मार्केट उधार के माध्यम से 2731 करोड रुपए के अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के योग्य भी बना

 

Comments

Popular posts from this blog

Bharatiya Sanvidhan Prastavana, The preamble of Indian Constitution

           भरतीय संविधान की प्रस्तावना “हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्त्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा इसके समस्त नागरिकों को:  सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय,  विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,  प्रतिष्ठा और अवसर की समता  प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता  तथा अखंडता सुनिश्चित करने वाली  बंधुता बढ़ाने के लिये  दृढ़ संकल्पित होकर अपनी इस संविधान सभा में आज दिनांक 26 नवंबर, 1949 ई. को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।” प्रस्तावना संविधान के परिचय अथवा भूमिका को कहते हैं भारतीय संविधान की प्रस्तावना पंडित नेहरू द्वारा पेश किये गए ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ पर आधारित है।    42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा इसमें समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखंडता जैसे शब्दों को सम्मिलित किया गया। प्रस्तावना में उल्लेखित मुख्य शब्दों के अर्थ: हम भारत के लोग-   ...

भारत के प्रमुख दर्रे, Most important India's passes

  तो नीचे की ट्रिक को आप अच्छे से रट लीजिये इसका Expalanation प्रत्येक राज्य के लिये अलग अलग दिया हुआ है   ! GK Shortcut Tricks  – बुका पीर जो बनी जमूरे , शिरोब हिमाचल , उत्तरी मालिनी , सी जैन , अरुणा यदि बो  जम्मू – कश्मीर के प्रमुख दर्रे  GK Shortcut Tricks   बुका पीर जो बनी जमूरे Explanation बु  – बुर्जिल दर्रा     ( बुर्जिल दर्रा श्रीनगर से गिलगित को जोडती है ! जो भारत को मध्य एशिया से जोडता है ! ) का  – काराकोरम दर्रा  ( लद्दाख क्षेत्र में स्थित काराकोरम दर्रा  भारत का सबसे ऊँचा दर्रा 5624  मीटर है , यहाँ से चीन को जाने वाली एक सड़क बनाई गयी है ! ) पीर  – पीरपंजाल दर्रा  जो  – जोजिला दर्रा  ( श्रीनगर से लेह जाने का मार्ग गुजरता है ! ) बनी  – बनिहाल दर्रा  (बनिहाल दर्रे से  जम्मू से श्रीनगर  जाने का मार्ग...

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस Indian National Congress से सम्बंधित Notes

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस Indian National Congress  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूरा नाम: – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस गठन: 28 दिसंबर 1885 संस्थापक: ए.ओ.ह्युम प्रथम अध्यक्ष: डब्ल्यू सी बनर्जी 1883 ईसवी में सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने कोलकाता में  भारतीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस (संघ)  की स्थापना की. 1883 ईसवी में पहली भारतीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस बुलाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता आनंद मोहन बोस ने किया था तथ इसमें भारत के सभी बड़े बड़े नगरों से प्रतिनिधित्व बुलाए गए थे. भारतीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस कोलकाता में क्रिसमस के सप्ताह में आयोजित की गई थी लेकिन शीघ्र ही भारतीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, का नाम बदलकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कर दिया गया. लाला लाजपत राय का यह विचार था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इसलिए बनी की अंग्रेजी राज्य की रक्षा हेतु “अभय कपाट” ( Safety Valve) के रूप में कार्य कर सकें. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1885 ईसवी में पहला अधिवेशन व्योमेश चंद्र बनर्जी की अध्यक्षता में मुंबई के गोकुल तेजपाल संस्कृत विद्यालय में किया गया था. श्रीमती सरोजिनी नायडू राष्ट्रीय कांग्रेस क...