भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस Indian National Congress
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पूरा नाम: – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
गठन: 28 दिसंबर 1885
संस्थापक: ए.ओ.ह्युम
प्रथम अध्यक्ष: डब्ल्यू सी बनर्जी
- 1883 ईसवी में सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने कोलकाता में भारतीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस (संघ) की स्थापना की.
- 1883 ईसवी में पहली भारतीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस बुलाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता आनंद मोहन बोस ने किया था तथ इसमें भारत के सभी बड़े बड़े नगरों से प्रतिनिधित्व बुलाए गए थे.
- भारतीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस कोलकाता में क्रिसमस के सप्ताह में आयोजित की गई थी लेकिन शीघ्र ही भारतीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, का नाम बदलकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कर दिया गया.
- लाला लाजपत राय का यह विचार था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इसलिए बनी की अंग्रेजी राज्य की रक्षा हेतु “अभय कपाट” ( Safety Valve) के रूप में कार्य कर सकें.
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1885 ईसवी में पहला अधिवेशन व्योमेश चंद्र बनर्जी की अध्यक्षता में मुंबई के गोकुल तेजपाल संस्कृत विद्यालय में किया गया था.
- श्रीमती सरोजिनी नायडू राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष थी.
- श्रीमती एनी बेसेंट महिला अध्यक्ष थी ( विदेशी)
- आजादी के पहले सर्वाधिक पार कॉन्ग्रेस का अध्यक्षता दादा भाई नौरोजी ने, तीन बार किया था, हालांकि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी तीन भाग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता की थी.
- कांग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 में सूरत अधिवेशन में हुआ था जिसकी अध्यक्षता रासबिहारी बोस ने किया था.
- बंकिम चंद्र चटर्जी ने कांग्रेस की नीतियों का विरोध किया और कहा कि ” कांग्रेस के लोग पदों के भूखे राजनीतिज्ञ है” .
- कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन में ही भारत की बढ़ती हुई दरिद्रता की ओर ध्यान आकर्षित किया गया था.
- तिलक ने कांग्रेस को ‘चापलूसी का सम्मेलन’ और कांग्रेस अधिवेशन को छुट्टियों का मनोरंजन बताया.
- तिलक ने यह भी कहा कि यदि हम वर्ष में एक बार मेंढक की भांति टर्टराएं तो हमें कुछ नहीं मिलेगा.
- लाला लाजपत राय ने कांग्रेस की सम्मेलनों को शिक्षित भारतीयों का वार्षिक राष्ट्रीय मेला कह कर संबोधित किया।
Q1. किसके सुझाव पर भारतीय राष्ट्रीय संघ का नाम बदलकर “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” रखा गया
(a) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(b) जवाहर लाल नेहरु
(c) सरदार बल्लभभाई पटेल
(d) दादाभाई नौरोजी
Ans:-d
Q2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड रिपन
(c) लार्ड डफरिन
(d) लार्ड बेबेल
Ans:-c
Q3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री कौन था ?
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) ग्लैड्स्टोन
(c) रॉबर्ट वोल्पोल
(d) विलियम केवेन्डिस
Ans:-b
Q4. किसने स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त करने का सुझाव दिया ?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) महात्मा गांधी
Ans:-d
Q5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष निम्न में से कौन थे ?
(a) ए. ओ. ह्युम
(b) डब्लू सी बनर्जी
(c) बदरुद्दीन तैयबजी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-b
Q6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले अध्यक्ष निम्न में से कौन थे ?
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) सरोजनी नायडु
Ans:-a
Q7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष निम्न में से कौन थी ?
(a) सरोजनी नायडु
(b) एनी बेसेंट
(c) कादम्बिनी गांगुली
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:-b
Q8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला जिससे कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित किया –
(a) एनी बेसेंट
(b) सरोजनी नायडु
(c) मैडम भिकाजी कामा
(d) कादम्बिनी गांगुली
Ans:-d
Q9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष निम्न में से कौन थी ?
(a) सरोजनी नायडु
(b) पंडित रमाबाई
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) विजयलक्ष्मी पंडित
Ans:-a
Q10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लीम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) सैयद हसन इमाम
(b) बदरुद्दीन तैयबजी
(c) नवाब सैयद मोहम्मद
(d) फिरोजशाह मेहता
Ans:-b
Q11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष निम्न में से कौन थे ?
(a) जॉर्ज यूले
(b) विलियम वेडर्वर्ण
(c) हेनरी कोटन
(d) कोई नहीं
Ans:-a
Q12. निम्न में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रस का अंग्रेज अध्यक्ष कभी नहीं रहा ?
1 जॉर्ज युले 2 अल्फ्रेड बेब 3 विलियम वेडरवर्न 4 हेनरी कॉटन
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:-d
Q13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन (1911) में पहली बार जन-गण-मन गाया गया, इसके अध्यक्ष कौन थे ?
(a) बिशन नारायणधर
(b) नवाब सैय्यद मोहम्मद बहादुर
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) जे. वी. कृपलानी
Ans:-a
Q14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन (1896) में पहली बार वन्दे मातरम् गाया गया, इसके अध्यक्ष निम्न में से कौन थे ?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) रहमतुल्ला सयानी
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
Ans:-c
Q15. किस अधिवेशन में ‘स्वराज’ शब्द का पहली बार प्रयोग किया गया, तथा इसके अध्यक्ष कौन थे ?
(a) कलकत्ता अधिवेशन (1906), दादाभाई नौरोजी
(b) कलकत्ता अधिवेशन (1911), बिशन नारायणधर
(c) कलकत्ता अधिवेशन (1901), दिनशा ईवाचा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-a
Q16. किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित हुआ ?
(a) लाहौर अधिवेशन (1929), जवाहरलाल नेहरु
(b) करांची अधिवेशन (1931), बल्लभभाई पटेल
(c) लखनऊ अधिवेशन (1936), जवाहरलाल नेहरु
(d) कोई नहीं
Ans:-a
Q17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मद्रास अधिवेशन (1927) जिसमें कांग्रेस ने ‘पूर्ण स्वराज’ को लक्ष्य बनाया, उसके अध्यक्ष कौन थे ?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) एम्. ए. अंसारी
(c) जे. एल. नेहरु
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Ans:-b
Q18. किस अधिवेशन में “गांधी-इरविन पैक्ट” को मंजूरी मिली तथा इसके अध्यक्ष कौन थे ?
(a) करांची अधिवेशन (1931), बल्लभभाई पटेल
(b) बेलगाँव अधिवेशन (1924), महात्मा गांधी
(c) लाहौर अधिवेशा (1929), जवाहरलाल नेहरु
(d) कोई नहीं
Ans:-a
Q19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था ?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दिनशा वाचा
Ans:-c
Q20. स्वराज को बतौर राष्ट्रीय मांग के रूप में सर्वप्रथम रखा था –
(a) बी. जी. तिलक ने
(b) सी. आर. दास ने
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) महात्मा गांधी ने
Ans:-c
Q21. वर्ष 1907 में सूरत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विभाजन का मुख्य कारण क्या था ?
(a) लार्ड मिंटो द्वारा भारतीय राजनीति में साम्प्रदायिकता का प्रवेश कराना
(b) अंग्रेजी सरकार के साथ नरमपंथियों की वार्ता करने की क्षमता के बारे में चरमपंथियों में विश्वास का अभाव
(c) मुस्लिम लीग की स्थापना
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हो सकने में अरविन्द घोष की असमर्थता
Ans:-b
Q22. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में उदारवादीयों और उग्रवादियों दो भागों में विभाजित हो गयी ?
(a) लाहौर अधिवेशन, 1909
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1911
(c) सूरत अधिवेशन, 1907
(d) करांची अधिवेशन, 1913
Ans:-c
Q23. 1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत के वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बालगंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) आर. बी. घोष
Ans:-d
Q24. महात्मा गांधी ने निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से किस एक में सर्वप्रथम भाग लिया था ?
(a) लखनऊ अधिवेशन, 1916
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1901
(c) अमृतसर अधिवेशन, 1919
(d) नागपुर अधिवेशन, 1920
Ans:-b
Q25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन (1920) में असहयोग आन्दोलन पारित हुआ, इसके अध्यक्ष कौन थे ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) सी. आर. दास
(c) सी. विजय राघवाचारी
(d) अम्बिका चरण मजुमदार
Ans:-c
Q26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष कौन रहे ?
(a) मौलाना मुहम्मद अली
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) बल्लभभाई पटेल
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans:-b
Q27. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) जे. बी. कृपलानी
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) महात्मा गांधी
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Ans:-a
Q28. ‘’राष्ट्रीय नियोजन समिति’’ का गठन किस अधिवेशन में किया गया ?
(a) हरिपुरा अधिवेशन , 1938
(b) लाहौर अधिवेशन , 1929
(c) करांची अधिवेशन , 1931
(d) दिल्ली अधिवेशन , 1923
Ans:-a
Q29. निम्न में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नहीं चुने जा सके ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) एनी बेसेंट
(c) मोतीलाल नेहरु
(d) बालगंगाधर तिलक
Ans:-d
Q30. निम्न में से कौन एक भारतीय कांग्रेस से कभी सम्बद्ध नहीं थे ?
(a) फिरोजशाह मेहता
(b) हाकिम अजमल खां
(c) खान अब्दुल गफ्फार खां
(d) सर सैय्यद अहमद खां
Ans:-d
Q31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में महासचिव कौन था?
(a) ए. ओ. ह्युम
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) डब्लू. सी. बनर्जी
(d) फिरोजशाह मेहता
Ans:-a
Q32. किसने कांग्रेस को ‘’सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि’’ बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था ?
(a) लार्ड डफरिन ने
(b) लार्ड रिपन ने
(c) लार्ड वेलेजली ने
(d) लार्ड कर्जन ने
Ans:-a
Q33. निम्न में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में बाल गंगाधर तिलक ने अभिव्यक्त किया था, “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मै उसे लेकर रहूँगा”-
(a) बनारस अधिवेशन , 1905
(b) कलकत्ता अधिवेशन , 1906
(c) सूरत अधिवेशन, 1907
(d) लखनऊ अधिवेशन , 1916
Ans:-d
Q34. निम्न में से किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारतीय रियासतों के प्रति अपनी निति घोषित की थी ?
(a) नागपुर अधिवेशन
(b) गया अधिवेशन
(c) कलकत्ता अधिवेशन
(d) लखनऊ अधिवेशन
Ans:-a
Q35. वर्ष 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता की थी –
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जे. बी. कृपलानी
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सुभाषचन्द्र बोस
Ans:-d
Q36. निम्न में से किस आन्दोलन के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ का उद्भव हुआ ?
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) भारत छोड़ो आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) सवनय अवज्ञा आन्दोलन
Ans:-a
Q37. निम्न में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सुभाषचंद्र बोस ने पट्टाभि सीतारमैया को पराजित किया था ?
(a) हरिपुरा अधिवेशन, 1938
(b) त्रिपुरी अधिवेशन, 1939
(c) लाहौर अधिवेशन, 1929
(d) मद्रास अधिवेशन, 1927
Ans:-b
Q38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1906 में विख्यात कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किये गए थे. सूरत में 1907 में हुए कांग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारों संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कांग्रेस में विभाजन हो गया था. निम्न में से कौन-सा एक संकल्प इन चारों संकल्पों में नहीं था ?
(a) बंगाल के विभाजन को रद्द करना
(b) बहिष्कार (बॉयकॉट)
(c) राष्ट्रीय शिक्षा
(d) स्वदेशी
Ans:-a
Q39. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन , जो गाँव में संपन्न हुआ था तथा इसकी अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) बेलगाँव (1924), महात्मा गांधी
(b) फैजपुर (1937), जवाहरलाल नेहरु
(c) गया (1922), सी. आर. दास
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-b
Q40. वर्ष 1940 में कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) बल्लभभाई पटेल
(d) मौलाना मुहम्मद अली
Ans:-b
Q41. वर्ष 1919 में आयोजित 34वें अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) मोतीलाल नेहरु
(c) सी. आर. दास
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Ans:-b
Q42. कांग्रेस के 10वें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) अल्फ्रेड वेब
(b) जोर्ज युले
(c) विलियम वेडरवर्न
(d) हेनरी कॉटन
Ans:-a
Q43. किसने कहा था “कांग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था ना ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था” ?
(a) सर सैय्यद अहमद खां
(b) बदरुद्दीन तैयबजी
(c) रमेश चन्द्र दत्त
(d) एनी बेसेंट
Ans:-a
Q44. किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरु ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया ?
(a) फैजपुर अधिवेशन , 1937
(b) लखनऊ अधिवेशन , 1936
(c) लाहौर अधिवेशन , 1929
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-b
Q45. निम्न में से किस आन्दोलन के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ का उद्भव हुआ ?
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Ans:-a
Q46. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष जो सेशन के प्रारंभ में ही जेल चले गए ?
(a) सी. आर. दास
(b) सी. विजय राध्वाचारी
(c) आर. एन. मुधोलकर
(d) रासबिहारी घोष
Ans:-a
Q47. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वां अधिवेशन किस स्थान पर हुआ ?
(a) गया
(b) फैजपुर
(c) बांकीपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-c
Q48. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग दोनों ने लखनऊ में किस वर्ष में अधिवेशन किया जिसमें लखनऊ समझौता संपन्न किया गया ?
(a) 1921
(b) 1916
(c) 1901
(d) 1911
Ans:-b
Q49. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दुसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) फिरोजशाह मेहता
(b) डब्लू. सी. बनर्जी
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) दादाभाई नौरोजी
Ans:-d
Q50. कौन-सा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अंतिम अधिवेशन है जिसमें बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया था ?
(a) मेरठ अधिवेशन, 1946
(b) वाराणसी अधिवेशन , 1905
(c) अमृतसर अधिवेशन , 1919
(d) नागपुर ,1920
Ans:-c
Comments
Post a Comment
कमेंट कर सकते है, रिप्लाई जरूर मिलेगा